कोरोना अपडेट: देश में बीते दिन मिले 67,208 नए मामले, 96 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट

 
कोरोना अपडेट: देश में बीते दिन मिले 67,208 नए मामले, 96 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट

देश में दूसरी लहर के द्वारा कोहराम मचाने के बाद अब कोरोना के नए मामले पाए जाने की रफ्तार धीमी हो रही है. लगातार दसवें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी पहले से कम हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 67,208 नए कोरोना केस आए और 2330 संक्रमितों की जान चली गई है. बीते दिन 1 लाख 3 हजार 570 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 38,692 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को 62,224 केस दर्ज किए गए थे. यानी कल हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

https://twitter.com/ANI/status/1405367914962722817?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 67,208
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.03 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,330
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.97 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.84 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.81 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 8.26 लाख

बतादें देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.28 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: तीसरी लहर की तैयारी: केजरीवाल ने निकालीं 5,000 भर्तियां, कल से आवेदन शुरू

Tags

Share this story