कोरोना अपडेट: धीमी होती रफ़्तार में 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस, मौतों ने बढ़ाई चिंता

 
कोरोना अपडेट: धीमी होती रफ़्तार में 10 लाख से कम हुए एक्टिव केस, मौतों ने बढ़ाई चिंता

भारत में रोज़ाना कोरोना के नए मामलों में रफ़्तार धीमी पड़ती जा रही है. बतादें पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 70 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं. हालांकि, इस दौरान पिछले दिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 रही.

राहत की बात यह है कि बीते दिन 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है. अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी 10 लाख से नीचे आ गए हैं. फिलहाल भारत में कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं. इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण ने अब तक 3,74,305 मरीजों की जान ले ली है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1404285787609321476?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 70,421
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.19 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,921
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.95 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.81 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.74 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 9.73 लाख

देश में लगातार 32वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 13 जून तक देशभर में 25 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 14 लाख 99 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 38 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: एम्स में वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 12 से 18 साल तक के सात बच्चों को लगी पहली डोज

Tags

Share this story