कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में मिले चार लाख से अधिक केस, दुनिया के मुकाबले हर चौथी मौत का शिकार भारत

 
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में मिले चार लाख से अधिक केस, दुनिया के मुकाबले हर चौथी मौत का शिकार भारत

कोरोना वायरस तबाही का और कितना खतरनाक मंजर दिखाएगा, यह किसी को नहीं पता लेकिन भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जहां एक दिन में कोरोना के 4 लाख से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं. यह अपने आप में डराने वाला रिकॉर्ड है. देश में शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4 लाख 02 हजार 110 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 91 लाख 57 हजार 094 हो गई. साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32 लाख पार कर गई है.

यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. यही नहीं, यह आंकड़ा सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में मिले नए मरीजों से सात गुना है. वहां शुक्रवार को 58,700 केस आए. पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से लगभग आधे (46%) भारत में ही पाए गए.

WhatsApp Group Join Now

मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं. बीते दिन दुनिया में कोरोना से 14,285 लोगों की जान गई. इनमें 3,521 मौतें भारत में रिकॉर्ड की गई. यानी दुनिया में बीते पिछले 24 घंटे में हुई मौत में हर चौथी मौत भारत में हुई.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 4.01 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,521
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.98 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.91 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.56 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.11 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 32.64 लाख

73.05 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में सामने आए

देश में संक्रमण के एक दिन में सामने आए नए मामलों में से 73.05 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं. इनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायत: कोरोनाकाल में सोशल मीडिया की शिकायतों को न दबाए प्रशासन

Tags

Share this story