Coronavirus: कर्नाटक के एक अस्पताल में 24 लोगों ने तोड़ा दम, ऑक्सीजन हो गई थी खत्म
कर्नाटक से एक बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के चामराजनगर (Chamrajnagar) जनपद में जिला अस्पताल में 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि इनमें कोरोना (Corona) के मरीज भी शामिल थे. इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के साथ अन्य कारणों से भी हुई है.
वहीं आइएएस ऑफिसर शिवयोगी कलसाडा ने 24 लोगों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल को तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है. जिसके बाद ही इन 24 लोगों की मौत का कारण पता चल सकेगा. वहीं इस मामले को लेकर मंत्री एस सुरेश का कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि चामराजनगर जिला अस्पताल में 24 लोगों की मौत के मामले के बाद वहां के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जिला कलेक्टर से बात की. इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार यानि कल आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाने की जानकारी दी है.
वहीं चामराज नगर के जिला इंचार्ज मंत्री एस सुरेश (S. Suresh) ने मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 18 साल से अधिक की उम्र वालों ने लगवाई वैक्सीन, दिखा उत्साह