कोरोना देश में: नए मामलों की संख्या में रोज़ाना हो रही कमी, डरा रहे मौतों के आंकड़े

 
कोरोना देश में: नए मामलों की संख्या में रोज़ाना हो रही कमी, डरा रहे मौतों के आंकड़े

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. दूसरी लहर में भले ही रोजाना आने वाले नए मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख से कम हैं लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा अभी भी चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3.57 लाख मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें एक बार फिर 4 हजार पार हो गई हैं. देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 4 हजार 209 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

राहत वाली बात यह है कि गुरुवार को कोरोना के नए केस का आंकड़ा 34 दिन में सबसे कम रहा. गौरतलब है इससे पहले 16 अप्रैल को 2.34 लाख नए केस आए थे. सबसे बड़ी राहत है कि 8 दिन से नए केस के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा ज्यादा बना हुआ है.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.56 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.52 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,146
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.60 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.27 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.91 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 30.24 लाख

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: तेज हवा चलने से भी फैल सकता है कोरोना! वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने कही यह बात

Tags

Share this story