Coronavirus Updates: दिल्ली में 800 से ज्यादा आए नए मामले, जानें क्यों बढ़ रहा है कोरोना

 
Coronavirus Updates: दिल्ली में 800 से ज्यादा आए नए मामले, जानें क्यों बढ़ रहा है कोरोना

Coronavirus Updates: देश में कोरोना (Corona) लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है वहीं आज दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 813 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या 6,47,161 हो गई है. वहीं शनिवार को 567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 6,32,797 तक पहुंच गया है. लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है.

स्वास्थ्य विभाग जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में शनिवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,955 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,409 पहुंच गया है. हालांकि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी हद तक कंट्रोल में हैं. लेकिन संक्रमित पाए जाने वालों से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है जो कि सभी के लिए चिंता का विषय है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373222228947439616

31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया है. इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इस दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे.

पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 जिलों में 31 मार्च तक स्कूलों और सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस दौरान मेडिकल कालेज खुले रहेंगे. राज्य में होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां व माल रविवार को बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

Tags

Share this story