Coronavirus Updates: देश में 81 दिनों बाद आए इतने कम मामले, 1,576 लोगों की हुई मौत
Coronavirus Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है. 81 दिनों के बाद 60,000 से कम नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 87,000 से ज्यादा लोग कोरोना को माात देकर ठीक हुए हैं. इसके अलावा 1,576 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 58,419 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक देश में 2,98,81,965 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 87,619 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,87,66,009 पर पहुंच गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 7,29,243 रह गए हैं. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 1,576 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से 3,86,713 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं देश में सरकार द्वारा तेजी के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 27,66,93,572 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: विशेषज्ञों ने कहा, देश में अक्टूबर तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर