COVID-19 Update: फिर से लगने वाला है Lockdown ? कल-कल में आ गए Corona के इतने केस
COVID-19 Update: कोरोना महामारी की वजह से लगभग सभी क्षेत्र के लोगों का आर्थिक नुक़सान हुआ है. देश ने मंदी का दौर भी देखा था तो वही लाशों के भंडार भी देखें थे. एक बार फिर अप्रैल का महीना आया है और लोगों के मन में संकोच है कि लॉकडाउन फिर से लग सकता है. हालाँकि सरकार की तरफ से इस तरह की कोई पाबंदी नही है.
भारत में कोविड-19 वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज मामूली सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 1260 नए केस सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल कोरोना वाइरस के कुल 1335 केस दर्ज किए गए थे और 52 लोगों की मौत हो गई थी.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना टीकों (Corona Vaccine) की 184 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं. केवल कल-कल में कुल 18 लाख 38 हजार 552 डोज़ लोगों को दी गई है. जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 डोज़ दी जा चुकी हैं. अब केवल छोटे बच्चों का वैक्सिनेशन बाक़ी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,33,27,952) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कल भारत में कुल 1 हजार 404 लोग ठीक हुए. जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 हजार 445 ही रह गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 264 की हो गई है. सरकार के अनुसार अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़े: Covid 19: तीसरी लहर से बच्चों पर क्या होगा असर? WHO और AIIMS ने सर्वे में बताया
यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख