Crime News:गरबे को दौरान लड़की को परेशान कर रहे थे मनचले, बचाने की कोशिश में पिता की गई जान
 

 
news

Crime News: फरीदाबाद सेक्टर 87 के प्रिंसेस पार्क सोसायटी में गरबा डांस पार्टी के दौरान एक 52 साल के व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रेम मेहता के रूप में हुई है। पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों के साथ उनका झगड़ा हुआ था।घटना सोमवार की रात की है। प्रेम मेहता परिवार के साथ सोसायटी के गरबा डांस पार्टी में शामिल हुए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो लड़के आ गए। दोनों लड़कों ने प्रेम मेहता की 25 साल की बेटी से छेड़छाड़ करने लगे। दोनों लड़की से जबरदस्ती कह रहे थे कि हमारे साथ डांस करो। वे लड़की से उसका मोबाइल नंबर मांग रहे थे।


बेटी को बचाने गए तो लड़कों ने प्रेम मेहता के साथ किया झगड़ा

प्रेम मेहता बेटी को बचाने पहुंचे तो दोनों लड़कों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान धक्कामुक्की हुई। दोनों लड़कों ने मेहता का कॉलर पकड़ा और धक्का दिया। इस दौरान पत्नी और बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की। झगड़े के दौरान मेहता जमीन पर गिरे और बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजन मेहता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस अधिकारी जमील खान ने बताया कि मेहता के परिवार की पुलिस शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी को परेशान किया गया और मेहता पर हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now


लड़की का मांगने लगे मोबाइल नंबर 

रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 87 में प्रिंसेस पार्क सोसायटी में रहने वाले प्रेम मेहता और परिवार के लोगों के साथ सोमवार रात परिसर में हो रहे गरबा में शामिल होने पहंचे थे। उनकी 25 साल की बेटी वहां पर डांडिया कर रही थी। तभी उसके पास आरोपी पहुंचे और उससे नंबर मांगने लगे। उन्होंने कथित तौर पर पीड़िता को अपने साथ डांस करने के लिए भी कहा।

ये भी पढ़ें- Health Tips: बच्चों में फैल रहा टोमैटो फ्लू, बुखार, दर्द के साथ शरीर पर निकल रहे फफोले

ये भी पढ़ें-Weight Loss: जांघों की चर्बी के साथ बेली फैट कम करेगी ये एक्सरसाइज, जिम नहीं ऑफिस की दीवार पर ही करके घटाएं वजन

Tags

Share this story