CU News: हॉस्टल में आरोपी छात्रा ने ऐसे बनाए होंगे वीडियो, सामने आया बाथरूम का पूरा हाल
CU News: पंजाब के मोहाली स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जो कि सात दिन की रिमांड पर जेल भेजे गए हैं, ताकि उनके पूछताछ में सारा मामला साफ हो सके कि आखिर वीडियो बनाने के पीछे आरोपियों की क्या मंशा थी.
वहीं ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर आरोपी छात्रा ने इतने सारे वीडियो कैसे बनाए होंगे. इस बीच हॉस्टल के बाथरूम की तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि बाथरूम में बहुत आराम से कोई भी व्यक्ति वीडियो बना सकता है क्योंकि उसके ऊपर की सीलिंग एकदम खुली हुई है.
लड़कों वाले बाथरूम में नहाती थीं छात्राएं
इसके अलावा बाथरूम के नीचे भी काफी स्पेस है जिससे कोई भी फोन या कैमरे से वीडियो बना सकता है, जबकि देखा जाए तो ऐसे बाथरूम लड़कों के लिए बनते हैं, जो कि छात्राएं इस्तेमाल कर रही थीं. इस बाथरूम से छात्राओं की प्राइवेसी का पूरी तरह से हनन हो रहा था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले छात्राओं ने इस बात की जानकारी देते हुए आरोप भी लगाया था कि पहले ये हॉस्टल लड़कों का था जिसे बाद में लड़कियों का हॉस्टल बना दिया गया था. इतना ही नहीं जो बदलाव इस हॉस्टल में होने चाहिए थे वो हुए ही नहीं जिसके कारण ही यह शर्मशार कर देने वाली घटना घटित हुई है.
ये भी पढ़ें: Chandigarh University Case में आरोपी 7 दिन के रिमांड पर, छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन खत्म