CU News: स्कैमर है आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड, कई लोगों से कर चुका है ब्लैकमेलिंग! जानिए अपडेट

 
CU News: स्कैमर है आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड, कई लोगों से कर चुका है ब्लैकमेलिंग! जानिए अपडेट

Chandigarh University News: पंजाब के मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में लगातार एक के बाद परते खुलती हुई नजर आ रही है. जानकारी मिल रही है कि आरोपी छात्रा का कथित बॉयफ्रेंड पहले 55 से अधिक लोगों के साथ स्कैम कर चुका है. साथ ही वह कई लोगों को ब्लैकमेल भी चुका है.

ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी छात्रा और इस 23 साल के लड़के सन्नी की मुलाकात शिमला के रोहड़ू में हुई थी. जिसे बाद से दोनों एक दूसरे से संपर्क में बने हुए थे. क्योंकि लड़का शिमला के रोहडू का ही रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सन्नी अपने भाई के साथ रोहड़ू में ही एक बिस्कुट और केक बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था.

WhatsApp Group Join Now

ट्रूकॉलर एप पर डाला तो लिखकर आया स्कैमर

गिरफ्तार होने के बाद लोगों का कहना है कि ये लड़का स्कैमर भी है क्योंकि जब लोगों ने इसका नंबर ट्रूकॉलर एप पर डाला तो उसमें स्कैमर लिखकर आ गया. इतना ही नहीं लोगों ने आरोपी को 55 से अधिक स्कैमर करने वाला कहा है. साथ ही उसकी प्रोफ्राइल पर लोगों ने यह भी लिखा देखा है कि वह ब्लैकमेल करता है. 

हलांकि पुलिस ने इस मामले में और युवक को भी धर दबोचा है, जिसका नाम रंकज वर्मा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रंकज शिमला के ठियोग का रहने वाला है, जो कि एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था. वहीं पुलिस ने इस केस में कहा था कि आरोपी छात्रा ने केवल अपना ही अश्लील वीडियो लड़क को भेज है, किसी औऱ का नहीं है.

ये भी पढ़ें: Chandigarh University Case में पुलिस की बड़ी कारवाई, शिमला से दो लड़कों को किया गिरफ्तार

Tags

Share this story