Cyclone Tauktae: कल दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश

  
Cyclone Tauktae: कल दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश

Cyclone Tauktae: उत्तर भारत के मौसम में चक्रवाती तूफान टाक्टे का असर अब देखने को मिल रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह से ही लागातर बारिश हो रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 19 और 20 मई को बारिश होने के आसर हैं.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के संपर्क में आने से उत्तराखंड में पानी बरसने के आसार हैं. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. आपको बता दें कि एनसीआर के अधिकांश शहरों में आज मध्यम बारिश होने के आशंका जताई जा रही है.

वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली और राजस्‍थान में भी चक्रवाती तूफान ताउते का असर देखने को मिलेगा. जिसके कारण अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है. साथ ही हवा में भी ठंडक रहेगी.

यूपी में कल 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

टाक्टे तूफान का असर दिल्ली एनसीआर और यूपी के कई जिलों में देखने को मिला है. यहां मंगलवार से शुरू बारिश बुधवार को भी बारिश जारी रही है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 19 और 20 मई को बारिश होने की संभावना थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार को यूपी में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्व भारत, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों और लक्षद्वीप में एक या दो तेज दिन हल्की होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: अब वैक्सीन लगवाने पर फ्री में मिलेगी Wine, यह देश दे रहा कई तरह के गिफ्ट्स

Share this story

Around The Web

अभी अभी