Offer: अब वैक्सीन लगवाने पर फ्री में मिलेगी Wine, यह देश दे रहा कई तरह के गिफ्ट्स

 
Offer: अब वैक्सीन लगवाने पर फ्री में मिलेगी Wine, यह देश दे रहा कई तरह के गिफ्ट्स

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए वैक्सीन की किल्लत से भारत जहां जूझ रहा है वहीं एक देश ऐसा भी हैं जो वैक्सीन लगवाने पर लोगों को फ्री में बीयर दे रहे हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बीयर (Wine) नहीं पीता है तो उसे 100 डॉलर तक का गिफ्ट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि यह ऑफऱ कहीं और नहीं अमेरिका (America) में लोगों को दिया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं.

वॉशिंगटन डीसी की मेयर मुरील बोसर ने हाल ही में वैक्सीन लगवाने पर लोगों को फ्री में बियर देने का ऐलान किया था. उन्होंने इस बात की जनकारी ट्वीट देकर की थी और कहा था कि 21 साल और उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगवाने पर बियर फ्री में दी जाएगी. आपको बता दें कि अमेरिका की सरकार जल्द ही पूरी आबादी का टीकाकरण करना चाहती है. इसलिए इस तरह के ऑफर लोगों को दिए जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

अभियान में तेजी लाने के लिए दिए जा रहे ऑफर

अमेरिका एक ऐसा देश है जो कोरोना महामारी के मामले में पहले नंबर पर देखा गया है. लेकिन वहां पर वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना के मामले तेजी से कम किए गए हैं. यानि कि वहां पर सभी का टीकाकरण कर के देश को कोरोना से बचा लिया गया है. अब अमेरिकी सरकार वैक्सीन के अभियान में तेजी लाने के लिए ‘सुपर पावर’ का प्रयोग कर
रही है. आपको बता दें कि वर्तमान में अमेरिका की सड़कों पर चहल-पहल दिखाई देने लगी है. वहां पर कोरोना के मामलों में काफी कम हो गए हैं इसलिए अब वहां रेस्टोरेंट, बार और जिम भी खुल गए हैं.

गौरतलब है कि मैरीलैंड सरकार वैक्सीन लगवाने पर कर्मचारियों को 100 डॉलर तक दे रही है. इतनी ही नहीं न्यू जर्सी में एक डोज वैक्सीन का एक डोज लगवाने पर एक बियर केन और मिशिगन में तो मारिजुआना यानी गांजा भी मुफ्त में दिया जा रहा है. वहीं डेट्रॉयट में फ्री राइड के साथ 50 डॉलर दिए जा रहे हैं. लोगों को दिए जा रहे इन गिफ्ट्स को लेकर मैरीलैंड के गवर्नर लॉरेंस जोसेफ हॉगन का कहना है कि हमारा लक्ष्य देश में 100 फीसदी टीकाकरण कर के अव्वल रहने का है.

18 से कम उम्र वालों का मिल रही नॉन एल्कोहोलिक बियर

18 से कम उम्र वाले बच्चों को भी टीका लगवाने पर वैक्सीनेशन सेंटर पर ही नॉन एल्कोहोलिक बियर फ्री में दी जा रही हैं. यूएस टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऑफर्स के बाद से अमेरिका में टीका लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि कुछ लोगों ने इन ऑफर्स का विरोध भी किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में कई कंपनियां टीका लगवाने पर लोगों को दो दिन की छुट्टियां भी दे रही हैं. 100 फीसदी कर्मचारियों के टीका लगवाने पर कंपनियों को सरकार की तरफ से टैक्स में छूट दी जा रही है. वहीं फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया में कई कंपनियां टीका लगवाने पर बोनस देने की भी घोषणा कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 24 दिनों के टूर पैकेज में रूस जाकर लगवाइए वैक्सीन, भारतीयों में बढ़ रहा क्रेज

Tags

Share this story