दिल्ली में बाढ़ का खतरा, युमना का पानी लाल निशान से पहुंचा ऊपर, जानें क्या है स्थित

 
दिल्ली में बाढ़ का खतरा, युमना का पानी लाल निशान से पहुंचा ऊपर, जानें क्या है स्थित

दिल्ली (Delhi) में कल झमाझम बारिश हुई है जिससे सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अब देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली स्थित यमुना का पानी लाल निशान से ऊपर जा पहुंचा है. आज यानि शुक्रवार को यमुना नदी (Yamuna River) का जल स्तर 205.33 मीटर के ऊपर चला गया है.

बताया जा रहा है कि बारिश होने और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के चलते यमुना का जलस्तर इतना बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से गुरुवार को ही दिल्ली लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही न हो सके. बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुसा जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1420923495681171456

दिल्ली में बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने नदी के डूब क्षेत्र के पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकाररी इस मामले की हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं. आपको बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथनीकुंड बैराज से नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में पानी की दर 1.60 लाख क्यूसेक पहुंच गई है जो इस साल सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में चेतावनी जारी

Tags

Share this story