दिल्ली सरकार ने E- Vehicles की चार्जिंग स्टेशन के लिए निकाला टेंडर, दिसंबर तक शुरू करने की योजना

 
दिल्ली सरकार ने E- Vehicles की चार्जिंग स्टेशन के लिए निकाला टेंडर, दिसंबर तक शुरू करने की योजना

दिल्ली सरकार ने अपनी बहुप्रतीक्षित योजना इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के लिए फिर बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को दिल्ली सरकार ने 500 चार्जिंग पॉइंट (Charging Point) वाले 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भारत में अब तक का सबसे बड़ा टेंडर (Tender) निकाला है.

केजरीवाल सरकार का कहना है दिसंबर 2021 तक सभी चार्जिंग स्टेशन (E-vehicles charging station) चालू हो जाएंगे तो वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) के मुताबिक, 'दिसंबर 2021 तक दिल्ली में 10,000 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित हो जाएंगे. दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. चार्जिंग स्टेशन बनाने के मामले में भी दिल्ली देश का नेतृत्व करेगी. प्रत्येक 3 किलोमीटर की दूरी पर चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की दूरगामी सोच से लोगों में विश्वास बढ़ेगा और वे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे'

WhatsApp Group Join Now

केजरीवाल सरकार ने निकाला टेंडर

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तीन बड़े कदम उठाए हैं. केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल/मल्टीप्लेक्स, ऑफिस स्पेस, होटल, रेस्तरां, अस्पताल आदि इमारतो में कुल पार्किंग क्षमता का कम से कम 5 प्रतिशत जगह को ईवी चार्जिंग के लिए आरक्षित करने का फरमान पहले ही जारी कर रखा है.

दिल्ली सरकार द्वारा इस सप्ताह उठाए गए ऐतिहासिक कदम से दिल्ली में दिसंबर तक 10,000 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: किसान सुशील ने लॉकडाउन में घर बैठे तैयार कर दी इलेक्ट्रिक कार, समय नहीं किया बेकार

Tags

Share this story