Delhi-Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण होगा. इस सेक्शन के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर महारानी बाग से इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत होगी. आज यानी 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पहले फेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का सोहना-दौसा खंड मंगलवार (14 फरवरी) से यातायात के लिए खुल जाएगा. इसके खुलने से दिल्ली और जयपुर के लोगों को काफी फायदा होगा. भारत के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाला पूरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 1,380 किलोमीटर लंबा होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की वीडियो शेयर की है.
Delhi-Mumbai Expressway से सुगम होगी यात्रा
इस एक्स्प्रेसवे से दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12% कम होकर 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय 50% कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा. हर 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सेंटर, फूड प्लाजा और हेलीपैड भी बनाया गया है. साथ में निगरानी रखने के लिए कि एक पूरा नेटवर्क काम करेगा.
आधुनिक होगा टोल प्लाजा
इस एक्सप्रेसवे का टोल कलेक्शन सिस्टम पूरी तरीके से अलग है. यहां पर टोल प्लाजा और टोलगेट तो बनाए गए हैं लेकिन यहां वाहनों को रोकने की जरूरत नहीं है. हालांकि फौरी तौर पर जो वाहन यहां से गुजरेंगे वह अपने GPS के जरिए इस टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं लेकिन आने वाले समय में इसमें GPS सैटलाइट नेवीगेशन से चलने वाली चिप लगाई जाएगी, जो हर एक वाहन के entry-point को नोट कर लेगी और हर किलोमीटर के आधार पर ही टोल कटेगा.
इसे भी पढ़ें: Lithium का भंडार मिलने से भारत हो गया मालामाल! आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम