Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI ने मारा छापा, जानिए क्या है पूरा मामला

 
Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI ने मारा छापा, जानिए क्या है पूरा मामला

Delhi News: आबकारी नीती के मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं आज सुबह ही सीबीआई ने मनीष के आवास सहित दिल्ली एनसीआर के 21 स्थानों पर छापेमारी की है. इस बात की जानकारी सीबीआई के एक अधिकारी ने दी है.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है. मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीतिक पारा भी हाई हो गया है जिसमें कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1560478703855218688

वहीं इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपनी सफाई में कहा है कि 'ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा'.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि एलजी ने 8 जुलाई को दिल्ली के सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए गए थे. इसमें आबकारी नीति (2021-22) बनाने और उसे लागू करने में लापरवाही बरतने के साथ ही नियमों की अनदेखी और नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक होने आरोप लगाए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि इसमें चुनिंदा विक्रेताओं को टेंडर के बाद लाभ पहुंचाना भी शामिल है. साथ ही शराब बेचने वालों के लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में बारिश के आसार,  जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

Tags

Share this story