comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाDelhi: शोक के कारण तुर्की के दूतावास का झुकाया गया आधा झंडा, 10 प्रांतों में 3 महीनों तक लगी इमरजेंसी

Delhi: शोक के कारण तुर्की के दूतावास का झुकाया गया आधा झंडा, 10 प्रांतों में 3 महीनों तक लगी इमरजेंसी

Published Date:

Delhi: तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप से दुनियाभर के लोग हिल गए हैं. वहीं आज यानि मंगलवार को दिल्ली में शोक व्यक्त करने के लिए तुर्की के दूतावास (Earthquake in Turkey) का आधा झंडा नीचे झुका दिया गया. साथ ही तुर्की के 10 प्रांतों में 3 महीने तक के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है. ये इमरजेंसी उन इलाकों में लगाई गई है जहां पर भूकंप ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई है.

दरअसल, तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हवाले से रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित 10 प्रांतों में 3 महीने की आपातस्थिति की घोषणा की गई है. हालांकि लोगों को बाहर निकालने का काम अभी भी जारी है.

भूकंप से ढहीं 6,000 इमारतें

भारत में तुर्की के राजदूत ने जानकारी देकर बताया है कि तुर्की में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया, कुछ घंटे बाद 7.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, यह एक बड़ी आपदा है. 21,103 लोग घायल हुए हैं, लगभग 6000 इमारतें ढह गईं, 3 हवाईअड्डे क्षतिग्रस्त हुए हैं’.

101 कर्मियों वाली टीमों को तैनात करने का निर्देश

वहीं तुर्की के राजदूत ने बताया कि कल भारत ने तुर्की में राहत एवं बचाव दल और उपकरण भेजे. ये विमान आज सुबह अदाना पहुंचा. एक दूसरा विमान भी तुर्की भेजा गया है जो शाम से पहले पहुंच जाएगा. अब एनडीआरएफ ने कहा है कि भारत सरकार ने तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए गाजियाबाद और कोलकाता बेस से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 101 कर्मियों वाली 2 USAR टीमों की तैनाती का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: कब आया था तुर्की से भी खतरनाक भूकंप? आखिर किन कारणों से आता है ऐसा जबरदस्त प्रलय

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...