Delhi: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों व दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प, एक का फूटा सिर

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने नशे की हालत में धरनास्थल पर पहुंचकर महिला पहलवानों पर अभद्र टिप्पणी की. साथ ही विनेश फोगाट को गाली भी दी.
फिलहाल भारी संख्या में जंतर-मंतर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और मामले को शांत करा दिया गया है. वहीं इस झड़प को लेकर गीता फोगाट ने ट्वीट कर दिया है. उन्होंने लिखा कि 'जंतर-मंतर पर पुलिस द्वारा पहलवानों पर हमला किया गया है, इसमें मेरे छोटे भाई दुष्यंत फौगाट का सिर फोड़ दिया गया है. एक अन्य पहलवान को भी चोट आई है. ये बहुत ही शर्मनाक है'.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस वालों और पहलवानों के बीच जमकर झड़प हो रही है. इसमें पुलिस वाले बैरिकेड संभाल रहे हैं तो पहलवान उसे किनारे कर रहे हैं. इस दौरान ही कई सारे लोग हाथों में फोल्डिंग वाली चारपाई लिए भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कुछ लोग बोल रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज की है. वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठे हुए पुलिसकर्मी का मेडिकल कराने की बात भी बोल रहे हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लाठीचार्ज करने की बात से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि गुस्साए पहलवानों को शांत करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें: कल इन जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव, पोलिंग बूथ पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें