comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतDelhi Route Diversion: गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंधित

Delhi Route Diversion: गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंधित

Published Date:

Delhi Route Diversion due to 26 January: हर साल 26 जनवरी के मौके पर राजपथ जो अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है. यहां परेड और झाकियों का आयोजन होता है. इस बार परेड भव्य अंदाज में आयोजित की जाएगी. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक रुट को डायवर्ट किया गया है.

बता दें कि हर साल 26 जनवरी को सभी की छुट्टी होती है. इस वजह से ट्रैफिक रोड पर ज्यादा नहीं होगा. फिर भी एहतियात के तौर पर रुट डायवर्जन किया जाता है. तो आइए जानते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर क्या एडवाइजरी जारी की है…..

आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यह परेड आज सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पर समाप्त होगी. इस दौरान लोगों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक परेड के रास्तों से दूर रहने की सलाह दी है.

Republic Day 2023
Image Credit: Instagram

ये रास्ते रहेंगे बंद (Delhi Route Diversion)

विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर रविवार शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर रविवार रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्य पथ की तरफ यातायात की अनुमति नहीं होगी.

सी-हेक्सागन-इंडिया गेट सोमवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. सोमवार (23 जनवरी ) को सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात निकलने की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

Delhi Route Diversion
Delhi Route Diversion

भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

रविवार रात 9 बजे से परेड समाप्त होने तक बॉर्डर से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं सोमवार सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी.इसके अलावा सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक उद्योग भवन एवं केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी.

इन रास्तों का करें इस्तमाल (Delhi Route Diversion)

  • उत्तर से दक्षिण के लिए

रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां,आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग.

  • पूर्व से पश्चिम जाने के लिए

रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग. बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग.

इसे भी पढ़ें: Greater Noida में साइबर ठगी का नया तरीका! क्रेडिट कार्ड से उड़ाए सवा तीन लाख रूपए, जानें क्या है मामला

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

Ruturaj Gaikwad ने उड़ाया गर्दा, आगे निकलकर ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज...

Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Nothing Earbuds: ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से लिमिटेड पीरियड...