Delhi Unlock: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, पढ़िए नए नियम
Delhi Unlock: दिल्ली सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के चलते दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू अब आज से समाप्त कर दिया गया है, लेकिन रात का कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा. यानि कि शनिवार और रविवार को भी बाजार खुलेगा.
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार DDMA की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि शादियों में अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ संपन्न कराई जाएगी. इसके अलावा बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
वहीं सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे. साथ ही डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा.
बैठक में इन पांच चीजों पर मिली छूट
1. दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया जाएगा.
2. शादी में अधिकतम 200 लोग या 50% क्षमता के साथ होंगी.
3. सरकारी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ संचालित होंगे.
4. बार और रेस्तरां में 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे.
5. दिल्ली में दुकानों को ऑड- ईवन के आधार पर खोला जाएगा.
Dry Day Rule in Delhi: केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए घटाई ड्राय डे की संख्या, विपक्ष ने बोला...
ये भी पढ़ें: हवाई यात्रा करना होगा सस्ता, भारत में जल्द शुरू होगी नई Airlines ‘आकाश एयर’