एयरपोर्ट पर नहीं पहना मास्क तो देना होगा भारी जुर्माना, DGCA ने दिखाई सख्ती

 
एयरपोर्ट पर नहीं पहना मास्क तो देना होगा भारी जुर्माना, DGCA ने दिखाई सख्ती

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब यात्रियों के लिए एयरपोर्ट्स पर भी सख्ती की जाने लगी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) DGCA ने एयरपोर्ट्स से कहा है कि जो यात्री Covid-19 दिशानिर्देशों के अनुसार सही से मास्क नहीं लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करें तो उनपर कार्रवाई की जाए. ऐसे यात्रियों पर पुलिस अधिकारियों की मदद से मौके पर ही जुर्माना लगाया जाए.

बतादें, डीजीसीए ने 13 मार्च को हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि यात्री हवाई यात्रा के दौरान हर समय मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें, साथ ही नियामक ने मंगलवार को जारी एक पत्र में कहा कि कुछ हवाई अड्डों की निगरानी के दौरान यह देखा गया कि Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

नियामक ने आगे कहा, ‘इसलिए, सभी हवाई अड्डों के संचालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क को ठीक से पहनें और Covid-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कैंपस के भीतर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट रिजेक्ट होने बाद HC पहुंची महबूबा मुफ़्ती की याचिका हुई खारिज

Tags

Share this story