Bageshwar Dham: एक कथा करने का कितना पैसा लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री? महीने में करते हैं इतने लाख की कमाई

 
Bageshwar Dham: एक कथा करने का कितना पैसा लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री? महीने में करते हैं इतने लाख की कमाई

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर धीरेंद्र शास्त्री एक कथा करने का कितना पैसा लेते हैं? साथ ही उनके पास वर्तमान में कितनी संपत्ति है? तो चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जबाव...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म हुआ था. इस हिसाब से वर्तमान में उनकी उम्र 26 साल है. साल 2009 में उन्होंने पहली बार कथा सुनाई थी जिसके बाद से वह लगातार कथा करते आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री सात दिन की कथा करने के लिए तीन से चार लाख रुपए का चार्ज करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

पीठाधीश्वर धीरेंद्र रोजाना कितना कमाते हैं?

साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि धीरेंद्र रोजाना करीब 8,000 रुपये कमा लेते हैं, जबकि महीने में वह 3.5 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. इस हिसाब से उनकी सालाना इनकम करीबन 40 लाख रुपये हो रही है, हालांकि कहा जाता है कि पीठाधीश्वर धीरेंद्र कथा से लिया जाए हुआ धन वह लोगों और गो माता की सेवा में लगा देते हैं. साथ ही वह इस पैसे ही लड़कियों का विवाह भी करवाते हैं.

Dhirendra Shastri के पास कितनी है संपत्ति?

Bageshwar Dham: एक कथा करने का कितना पैसा लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री? महीने में करते हैं इतने लाख की कमाई
Image Credits: bageshwardham sarkar official/Instagram





मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में ही रहते हैं वह अपने घर नहीं जाते हैं. हालांकि पहले उनका घर कच्चा सा था लेकिन वह उनके पास अपना खुद का एक अच्छा सा मकान है. साथ ही उनके पास अपनी एक कार भी है हालांकि इसे धाम के अन्य कार्यों में भी लगाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंद्र के पास वर्तमान में करोड़ों-अरबों की संपत्ति है.

क्यों सुर्खियों में बने हैं पीठाधीश्वर महाराज?

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार पीठाधीश्वर महाराज पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. हालांकि इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि यह सब धर्म विरोधी लोगों का कारनामा है. 

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में वितरित किए 71,000 नियुक्ति पत्र, बोले-‘बहुत आगे बढ़ रहा स्वरोजगार क्षेत्र’

Tags

Share this story