Disha Salian Death Case : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे को मिली बेल, लगा था ये आरोप

 
Disha Salian Death Case : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे को मिली बेल, लगा था ये आरोप

Disha Salian Death Case : मुंबई की अदालत ने दिशा सालियान मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) को अग्रिम जमानत दे दी है. पिता-पुत्र की जोड़ी पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान के बारे में अपमानजनक और भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया गया था.

मुंबई पुलिस ने पहले नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जब दोनों ने कथित तौर पर मानहानिकारक टिप्पणी की थी और दिशा सालियान की मौत के बारे में गलत जानकारी फैलाई थी. दिशा की मां वसंती सालियान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले वसंती सालियान ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यूसी) से संपर्क कर नारायण राणे, नितेश राणे और अन्य के खिलाफ विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर सालियान परिवार को बदनाम करने के लिए कार्रवाई की मांग की थी.

https://twitter.com/ANI/status/1503990699485970432

इस महीने की शुरुआत में मुंबई की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे को 10 मार्च तक गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी. बाद में दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दिशा सालियान मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की.

दिशा सलियन ने 8 जून, 2020 को कथित तौर पर उपनगरीय मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इससे छह दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटकेमिले थे. अभी तक सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Sri Lanka: श्रीलंका में छाने लगा “आर्थिक संकट” भारत से मांगेगा राहत पैकेज

Tags

Share this story