Corona के बढ़ते प्रकोप के कारण Maharashtra सरकार ने उठाया ये कदम, सरकार ऐसे रोकेगी कोरोना की चाल

मार्च महीने के जाते-जाते कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होता जा रहा है. प्रति दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं, जिन्होंने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है, वहीं देश की जनता को एक बार फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है.
कोविड-19 की स्थिति पर बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. सीएम सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है, ताकि भीड़ लगने से रोका जाए, बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने और इन्हें प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है''
इस ऐलान के 28 मार्च की रात से राज्य में कर्फ्यू का लगना सुनिश्चित हो गया है. साथ ही जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाने को भी कहा गया है. वहीं सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि सभी मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसले ऐसे समय में किए हैं जब राज्य में रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कोरोना वायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह बढ़ गया है. लोगों को यह समझने की जरूरत है। सख्त कदम उठाना आवश्यक हो गया है. स्थानीय स्थिति के मुताबिक जिला कलेक्टर लॉकडाउन लगा सकते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें लोगों को पर्याप्त समय देना होगा.
मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों को देखकर लग रहा है कि मौजूदा स्वास्थ्य ढांचा, कम पड़ सकता है. जिलों को सलाह दी जाती है कि वे बिस्तरों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन करें''
कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखकर आम जन की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ी हुई हैं. ऐसे में बेहतर है कि सावधानी बरती जाए और मिलकर कोरोना को हराया जाए.
ये भी पढ़ें: ढाका में मोदी बोले, मैंने 20-22 साल की उम्र में बांग्लादेश की आजादी के लिए दी थी गिरफ्तारी