Earthquake: बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

 
Earthquake: बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

Earthquake: बिहार में सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके अररिया में आज सुबह 5:35 बजे महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था. इस भूकंप की वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Earthquake से सुबह-सुबह बिहार में सहमे लोग

बिहार के अररिया जिले में बुधवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.

इसके अलावा बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया. सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए भूकंप के भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी थी. वहीं पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:50 बजे आया. अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी लामजुंग और तन्हु जिलों में भी 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने 2024 में बीजेपी की जीत का किया बड़ा दावा, बताया कितनी सीट जीतकर बनेगी मोदी सरकार

Tags

Share this story