दिल्ली की शराब नीति मामले में ईडी ने 40 से अधिक जगहों पर मारे छापे, जानिए कहां-कहां हुई रेड

 
दिल्ली की शराब नीति मामले में ईडी ने 40 से अधिक जगहों पर मारे छापे, जानिए कहां-कहां हुई रेड

दिल्ली की शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी से पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने 40 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें दराबाद, बेंगलुरु, मैंगलोर और चेन्नई समेत कई अन्य शहर भी हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले 6 सितंबर को ईडी ने 35 से अधिक स्थानों पर छापेमारी का अभियान चलाया था. जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी रेट पड़ी थी, हालांकि कुछ भी सामने नहीं आया था.

मनीष सिसिोदिया ने किया ट्वीट

फिर बाद में मनीष सिसिोदिया ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था. वहीं कल देर मनीष ने जांच के बाद एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'CBI ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला. लाकर में कुछ नहीं मिला. CBI/ED ने जाँच कर ली, कुछ नहीं मिला.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद वह आगे लिखते हैं कि 'अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है. CBI/ED ये स्टिंग भी जांच कर ले. आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो. नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी मांग लें'.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Tags

Share this story