Eid ul adha 2021: यूपी में बकरीद को लेकर सीएम का निर्देश, 50 लोगों से अधिक की छूट नहीं

 
Eid ul adha 2021: यूपी में बकरीद को लेकर सीएम का निर्देश, 50 लोगों से अधिक की छूट नहीं

Eid ul adha 2021: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बकरीद को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम के दफ्तर की तरफ से जारी आदेश में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि बकरीद पर कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि अधिकार इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो.

इसके अलावा कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए बकरीद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे. सभी को त्योहार पर इस बात का ध्यान रखना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित व्यक्ति के ऊपर के कार्रवाऊ की जाएगी. आपको बता दें कि 21 जुलाई यानि बुधवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

सीएम ऑफिस द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कुर्बानी के लिए चिहिन्त स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग किया जाएगा. सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की जाएगी. इस दौरान साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. वहीं यूपी के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करें.

ये भी पढ़ें: संभल में हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, सात लोगों की मौत और 10 घायल

Tags

Share this story