उत्तराखंड: ट्रेन टक्कर से हथिनी और उसके बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, फ़िर दिखा हाथियों का उग्र रूप...

 
उत्तराखंड: ट्रेन टक्कर से हथिनी और उसके बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, फ़िर दिखा हाथियों का उग्र रूप...

उत्तराखंड स्थित जनपद उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में ट्रेन से एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक हथिनी (Elephant) और उसके बच्चे की मौत हो गई. दरअसल रेलवे पटरी क्रॉस करने हुए हाथियों के झुंड में से एक हथिनी और उसका बच्चा तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. इस वजह से हथिनी और उसके छह महीने के बच्चे की मौत हो गई. हादसा बुधवार को लालकुआं से रामनगर को जा रही आगरा फोर्ट ट्रेन (Agra Fort Train) से हुआ. घटना के बाद रेल की पटरियों के पास हाथियों का झुंड खड़ा हो गया. जिस कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई.

यही नहीं, हादसे के बाद रेलवे ट्रैक चार घंटे तक बाधित रहा, क्योंकि इस दौरान हाथियों का झुंड पटरी के पास की जमा हो गया, जिन्हें काफी मशक्‍कत के बाद फॉरेस्ट की टीम (Forest Department) जंगल की ओर खदेड़ा. इसके अलावा घटना की वजह से ट्रेन को पांच किलोमीटर टांडा की तरफ बैक लाया गया, जिसके बाद यात्रियों को उतारा. वहीं, ट्रेन में सवार करीब 65 यात्रियों को रेलवे विभाग ने काशीपुर और रामनगर बस द्वारा भेजने का इंतजाम किया. इसके अलावा डेमो ट्रेन के समय में भी फेरबदल किया गया.

WhatsApp Group Join Now

रेलवे प्रशासन की चूक रही है!

एसडीओ ध्रुव सिंह भदोरिया ने बताया कि ट्रेन की टक्कर से दो हाथियों की मौत हुई है. जिसमें से एक 6 माह का बच्चा भी है. उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के चक्कर में उसकी मां ट्रेन की चपेट में आ गई. दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है. पूर्व में रेलवे प्रशासन को टांडा जंगल से गुजरने वाली ट्रेनों को स्पीड कम करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन, अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया रेलवे प्रशासन की पूरे मामले में चूक रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Weather News- हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में थमी बारिश की फुहार, जानें आज मौसम का हाल

Tags

Share this story