Elon Musk: starlink अब देगी भारत में इंटरनेट सेवा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एलन मस्क (elon musk) की कंपनी starlink अब रिलायंस जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनी को कड़ी टक्कर देने जा रही है. दरअसल एलन मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक (starlink) भारत में इंटनेट सेवा देने जा रही है. starlink इंटरनेट सेवा पाने के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए Starlink इंडिया की वेबसाइट लाइव हो गई है और बुकिंग चालू है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि इंटरनेट की सेवा 2022 की शुरुआत में हो सकती है, हालांकि कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। https://www.starlink.com/ पर जाकर आप प्री-बुक कर सकते हैं। स्टारलिंक इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए हो रही है। बुकिंग के दौरान आपको लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी।
99 डॉलर सिक्योरिटी देने होगी
Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि राउटर आदि के लिए होंगे। पेमेंट हो जाने के बाद आपकी लोकेशन पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं।
300 mbps स्पीड होगी
शुरुआत में बीटा टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी, हालांकि एलन मस्क ने कहा है टेस्टिंग पूरा होने के बाद 300Mbps तक की स्पीड दी जाएगी। मस्क ने यह भी कहा है कि Starlink के जरिए पूरी दुनिया में इंटरनेट देने की प्लानिंग है।
यह भी पढें: RELIANCE JIO: इस नए फीचर से अब बिना सिम कार्ड के भी करिए कॉल, जानिए कैसे