RELIANCE JIO: इस नए फीचर से अब बिना सिम कार्ड के भी करिए कॉल, जानिए कैसे

 
RELIANCE JIO: इस नए फीचर से अब बिना सिम कार्ड के भी करिए कॉल, जानिए  कैसे

समय तेजी से बदल रहा है. हम दिन प्रतिदिन हाई टेक्नोलॉजी से जु़ड़ते जा रहे हैं. टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है. एक समय था जब हम कॉल करने के लिए सिम कॉर्ड की जरूरत पड़ती थी तभी हम एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल कर सकते थे. लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स को एक नई सौगात देने जा रहा है. वो है e-sim की सुविधा. इससे आपको अपने फोन में सिम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना सिम के ही आप किसी को कॉल कर सकेगा. हालांकि आपको यह सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है.

आपको बता दें कि ई-सिम प्रक्रिया यानी eSIM या इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मोड्यूल को सीधे ही फोन में डाल दिया जाता है, जिसके बाद आपको फोन में किसी भी सिम कार्ड की जररूत नहीं होती है। हालांकि बहुत सी टेलीकॉम ऑपरेटर आपको eSIM की सुविधा दे रही हैं.

इसको देखते हुए अब रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स को eSIM की सपोर्ट देने जा रही है। आपको आज हम बताने वाले है कि अगर आप रिलायंस जियो/Reliance Jio नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आप कैसे बड़ी ही आसानी से ई-सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं। हालाँकि इसके अलावा हम आपको अन्य कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बारे में भी यहाँ बताने वाले हैं। 

WhatsApp Group Join Now

कैसे लें E-SIM का कनेक्शन

अगर आप जियो का नया ई-सिम (e-sim) कनेक्शन लेना चाहते हैं तो करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रीटेलर पर जाना होगा। सिम कार्ड लाने के लिए आपको ID कार्ड और फोटो ले जाना होगा। अगर आप अपनी वर्तमान सिम को ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। हर डिवाइस के लिए अलग प्रोसेस अपनाना होगा।

चिप सिम को कैसे बदलें ई सिम (e-sim) में

अब आप जान ही गए हैं कि आखिर आपको किस ऑपरेटर के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है और आप कैसे अपने फोन में eSIM को एक्टिवेट कर सकते हैं। हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि आप अपने चिप सिम कार्ड को भी एक eSIM में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आप जियो यूजर हैं तो आप मात्र एक SMS के माध्यम से अपने सिम को ई-सिम में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाना होगा।

यह भी पढें:Neuralink- अब दिमाग में लगेगी चिप, एक्टिविटी होगी रिकॉर्ड, जानें कैसे

Tags

Share this story