बम की सूचना के बाद जामनगर में फ्लाइट की Emergency Landing, जानें किस फ्लाइट में उड़ी ये अफवाह

 
बम की सूचना के बाद जामनगर में फ्लाइट की Emergency Landing, जानें किस फ्लाइट में उड़ी ये अफवाह

Emergency Landing: अजूर एयर की फ्लाइट में देर रात मेल के जरिये बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही गुजरात के जामनगर में फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई. अजूर एयर की फ्लाइट मॉस्को से गोवा जा रही थी. फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.

यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद एयरपोर्ट के लॉन्ज में ले जाया गया. सूचना पर तत्काल दिल्ली से NSG की टीम समेत एटीएस और गुजरात पुलिस ने जांच शुरू की. 10 घंटे की गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फ्लाइट में बम की सूचना के बाद सभी 236 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1612645044812644355?s=20&t=t7SQ6oUleE-6AH58stRngw

Emergency Landing के बाद क्या हुई कार्रवाई

एटीएस ने पूरी लैंडिग के दौरान मोर्चा संभाला और दिल्ली से एनएसजी की टीम रवाना हुई. मास्को-गोवा फ्लाइट की पिछले 10 घंटे से लगातार जांच चल रही है. अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. सुरक्षा एजेंसियों की हरी झंडी के बाद 11 बजे तक जामनगर से गोवा के लिए फ्लाइट को गोवा के लिए रवाना किया जाएगा. सभी यात्री और क्रू मेंबर एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं.

बम की सूचना के बाद जामनगर में फ्लाइट की Emergency Landing, जानें किस फ्लाइट में उड़ी ये अफवाह
Airport

यात्रियों को पैनिक न होने को कहा गया और उन्हें एयरपोर्ट के लॉन्ज में ले जाया गया. पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि अजूर एयर की फ्लाइट जेडएफ 2401 में बम की सूचना मिली थी. फ्लाइट को गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे पर पार्क करने का निर्देश दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: Joshimath Sinking: आपदा से निपटने को PM मोदी की क्या है योजना? उत्तराखंड के CM ने बताया

Tags

Share this story