comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतJoshimath Sinking: आपदा से निपटने को PM मोदी की क्या है योजना? उत्तराखंड के CM ने बताया

Joshimath Sinking: आपदा से निपटने को PM मोदी की क्या है योजना? उत्तराखंड के CM ने बताया

Published Date:

Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सभी के माथे पर चिंता की लकीऱें साफ दिखाई दे रही हैं. अचानक आई इस आपका से निपटने के लिए पीएम मोदी ने खुद इसकी कमान संभाल ली है और वह समीक्षा भी कर रहे हैं. साथ ही पीएम ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन भी दिया है.

वहीं पीएम लगातार पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कह चुके हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए खतरे में आने वाले 68 मकान में रहने वालों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. 600 से अधिक मकानों का जो एक जोन बना है वहां से भी लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद उत्तराखंड के सीएम ने दी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताजे बयान में कहा है कि ‘मैंने सभी से अनुरोध किया है कि ये समय मिलकर काम करने का है, लोग इस काम पर लगे हुए भी हैं. पीएम मोदी भी इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं और हमें हर प्रकार से सहायता देने का आश्वासन दिया है’.

लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता

बता दें कि इस आपदा से निपटने के लिए कल यानि रविवार को पीएमओ ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी की थी. इस दौरान बैठक में कहा गया है कि लोगों को सुरक्षित निकालना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसलिए स्थिति औऱ खराब होने से पहले ही तत्काल सबको बचाने का प्रयास होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: आखिर जोशीमठ के धंसने के पीछे छिपा है कौन सा राज? जानें सच्चाई

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...