Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सभी के माथे पर चिंता की लकीऱें साफ दिखाई दे रही हैं. अचानक आई इस आपका से निपटने के लिए पीएम मोदी ने खुद इसकी कमान संभाल ली है और वह समीक्षा भी कर रहे हैं. साथ ही पीएम ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन भी दिया है.
वहीं पीएम लगातार पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कह चुके हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए खतरे में आने वाले 68 मकान में रहने वालों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. 600 से अधिक मकानों का जो एक जोन बना है वहां से भी लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद उत्तराखंड के सीएम ने दी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताजे बयान में कहा है कि ‘मैंने सभी से अनुरोध किया है कि ये समय मिलकर काम करने का है, लोग इस काम पर लगे हुए भी हैं. पीएम मोदी भी इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं और हमें हर प्रकार से सहायता देने का आश्वासन दिया है’.
लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता
बता दें कि इस आपदा से निपटने के लिए कल यानि रविवार को पीएमओ ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी की थी. इस दौरान बैठक में कहा गया है कि लोगों को सुरक्षित निकालना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसलिए स्थिति औऱ खराब होने से पहले ही तत्काल सबको बचाने का प्रयास होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: आखिर जोशीमठ के धंसने के पीछे छिपा है कौन सा राज? जानें सच्चाई