{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bharat Jodo Yatra से उत्साहित कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला,यहां पढ़ें पूरी खबर

 

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा 12 दिनों में करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर चेप्पुड (केरल) पहुंच गई है। अगले 11 दिन अभी यात्रा केरल के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए एक अक्टूबर को कर्नाटक में दाखिल होगी। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने एक और फैसला लिया है. भारत जोड़ो यात्रा को मिली चर्चा से उत्साहित कांग्रेस अब उन राज्यों में भी पदयात्रा की रणनीति बना रही है, जो राहुल गांधी के रूट में नहीं पड़ते हैं.

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत श्रीपेरंबदूर के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक से की थी। आज सुबह राहुल गांधी की इस पद यात्रा की शुरुआत अलापुझा जंक्शन से हुई। कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह यात्रा राजनीतिक जरूर है, लेकिन इसका मकसद सियासी लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1572029999775096833?s=20&t=qL_YqbQ0AM5B76WnahzzKA

ये है आज का शेड्यूल

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को सुबह 6:30 बजे अलापुझा जंक्शन से शुरू हुई। जो कि सुबह 11:00 बजे कुथियाथोडु के एनएसएस बिल्डिंग में विश्राम करेगी। इसके बाद यात्रा शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। फिर शाम 7 बजे अरूर जंक्शन में विश्राम करेगी।आपको बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु के बाद 19 दिन तक केरल के अलग-अलग शहरों में पहुंचेगी और 450 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

https://twitter.com/bharatjodo/status/1572020429770072064?s=20&t=qL_YqbQ0AM5B76WnahzzKA

Bharat Jodo Yatra पर कांग्रेस का बड़ा फैसला

अखि‍ल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासच‍िव (संचार) जयराम रमेश ने कोल्लम में कहा क‍ि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 150 दिनों तक चलेगा. इस दौरान करीब 3,100 किमी की दूरी तय की जाएगी. यह दुनिया के किसी भी राजनीतिक दल की ओर से न‍िकाला गया अब तक का सबसे लंबा मार्च है. इससे पहले यह चीनी नेता माओत्से तुंग द्वारा किया गया था. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा सफल होती है, तो गुजरात से अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के साथ आगे बढ़ेगे।

https://twitter.com/INCIndia/status/1571075609505464326?s=20&t=82AWKGDFO_kK-_xLBzjQuA

राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 11वें दिन यानी रविवार को कहा कि सद्भाव के बिना कोई प्रगति नहीं है, प्रगति के बिना कोई रोजगार नहीं है और बिना रोजगार के कोई भविष्य नहीं है. राहुल गांधी ने ये बात वंदनम में पार्टी की 11वें दिन की यात्रा की समाप्ति पर कही. रविवार की यात्रा के समापन के दौरान राहुल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की महंगी टी-शर्ट पर भाजपा ने साधा निशाना, पलटवार में कांग्रेस बोली-‘मोदी जी के 1.5 लाख के चश्मे पर भी बात हो’