न्यूज़ दिखाने पर फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में लगाया प्रतिबंध, सरकार और फेसबुक में बढ़ा टकराव

  
न्यूज़ दिखाने पर फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में लगाया प्रतिबंध, सरकार और फेसबुक में बढ़ा टकराव

सरकार और सोशल मीडिया दिग्‍गजों के बीच कंटेंट भुगतान को लेकर चल रहे मुद्दे का असर गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिकों पर देखने को मिला. लोगों ने जब अपना फेसबुक पेज खोला, तो नागरिको को न्‍यूज कंटेंट में कोई भी पोस्‍ट देखने को नहीं मिला. यही नहीं फेसबुक ने ऑस्‍ट्रेलिया में अपने होम पेज पर भी प्रतिबंध लगा दिया हे. फेसबुक के इस कदम से आपातकालीन सेवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

समाचार उत्पादकों और सांसदों द्वारा सोशल मीडिया दिग्गजों के इस कदम की कड़ी आलोचना की गई है. इनमें से कई ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और ऑस्ट्रेलिया में ग्रीष्मकाल में आग लगने की घटनाओं के बीच आधिकारिक स्वास्थ्य और मौसम विज्ञान के पन्नों को भी हटा दिया गया है, इससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार के नए नियम से नाराज फेसबुक ने गुरुवार सुबह से ऑस्‍ट्रेलियाई न्‍यूज वेबसाइटों की खबरों को पोस्‍ट करने से रोक दिया. इसके साथ ही फेसबुक ने ऑस्‍ट्रेलियाई यूजर्स को अपने प्‍लेफॉर्म से देशी या विदेशी किसी भी न्‍यूज वेबसाइट की खबर को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. फेसबुक ने बताया कि वह ऑस्‍ट्रेलियाई संसद में आए नए कानून के विरोध में यह रोक लगा रहा है.

ये भी पढ़े : ट्विटर का देसी विकल्प आया अब ‘KOO’ एप, भारतीयों में दिख रहा ज़बरदस्त क्रेज़

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी