बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, जानिए क्या किया कांड
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर दलितों के साथ मारपीट करने और देशी कट्टा हवा में लहराने का आरोप है। पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एससी-एसटी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को एक शादी में हंगामा मचाया था।
धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर केस दर्द
पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम के हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट थी. वह वीडियो में दलितों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे।
लड़की के पिता ने की शिकायत
बमीठा थाना पुलिस ने दलित लड़की के पिता की शिकायत पर 20 फरवरी की शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोप है कि शालिग्राम ने दलितों को गालियां भी दीं। इस वीडियो की जांच के लिए एसपी ने टीम भी गठित की है. गौरतलब है कि इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांंच करने की बात कर रहे हैं।