Delhi के कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

 
Delhi के कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

Delhi के कनॉट प्लेस के होटल सिन सिटी में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक F ब्लॉक में बने इस होटल के किचन में आग लगी है. फायर ब्रिगेड को सुबह 8:51 बजे धुआं निकलने की खबर मिली जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1616652551390396419?s=20&t=eMxS0HBD93FRK-BDu4_4gw

दिल्ली के कनॉट प्लेस के होटल सिन सिटी में भीषण आग लग गई है.जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.जानकारी के मुताबिक तक किचन में आग लगी उस वक्त एक कर्मचारी होटल में ही थी. हालांकि वक्त रहते वह बाहर निकल आया. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नही मिली है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1616675354118336514?s=20&t=NjkLmufDxyJQGH2I7m3mzw

वहीं दमकल विभाग के डिविजनल अधिकारी का कहना है कि उन्हें किसी होटल में आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन पहुंचने पर पता चला कि आग होटल में नही बल्कि रेस्टोरेंट मे लगी थी. जब फायर ब्रिगेड वहां पर पहुंची तो रेस्टोरेंट बंद था, जिसके बाद उसे खोलकर आग बुझाने की कारवाई शुरू की गई.अधिकारी के अनुसार कुल 13 गाड़ियों का इस्तमाल किया गया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नही लग पाया है.

इसे भी पढ़ें: Greater Noida में साइबर ठगी का नया तरीका! क्रेडिट कार्ड से उड़ाए सवा तीन लाख रूपए, जानें क्या है मामला

Tags

Share this story