आज़ादी के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएगा CPM, जानें अबतक न मनाने का कारण

 
आज़ादी के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएगा CPM, जानें अबतक न मनाने का कारण

आज़ादी के बाद भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भारत के स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाएगी. सीपीआई (CPI-M)के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के हर एक कार्यालय पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा. गौरतलब है यह बदलाव लगभग सात दशक से अधिक समय बाद आया है जब अविभाजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नारा दिया था कि ये आजादी झूठी है. बतादें, भाकपा में 1964 में विभाजन के बाद माकपा अस्तित्व में आयी थी.

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कार्यालयों में लहराएगा तिरंगा

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा, 'यह निर्णय लिया गया है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर पार्टी के सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा.' हालांकि पार्टी की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी चक्रवर्ती ने इस दावे को खारिज किया कि माकपा पहली बार स्वतंत्रता दिवस मना रही है और कहा कि पूर्व में अलग-अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा है.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने पीटीआई से कहा, 'हम आम तौर पर फासीवादी ताकतों, सांप्रदायिक ताकतों से देश के सामने आने वाले खतरों पर चर्चा करके स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस बार स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा, क्योंकि 75वां या 100वां साल हर बार नहीं आते.'

ये भी पढ़ें: भारतीय सीमा में घुसे मवेशियों को सेना ने वापस भेजा POK, ग्रामीणों ने जताया आभार

Tags

Share this story