आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Kiran Kumar Reddy भाजपा में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी (Kiran Kumar Reddy) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्हें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए उन्होंने यह कदम उठाया. किरन कुमार रेड्डी ने बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था की मुझे कभी कांग्रेस छोड़नी पड़ेगी. बहुत पुराना मेरा कांग्रेस से रिश्ता रहा है.पार्टी नेतृत्व की गलत नीतियों की वजह से पार्टी लगातार गर्त में जा रही है. किरन कुमार रेड्डी 4 बार के विधायक रहे हैं, स्पीकर और स्पेशल टाइम में मुख्यमंत्री रहे हैं.
11 मार्च को लिखे एक पत्र में और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए रेड्डी ने लिखा, 'कृपया इस पत्र को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मेरे इस्तीफे के रूप में स्वीकार करें.'
Kiran Kumar Reddy ने कांग्रेस को दिया झटका
किरण कुमार रेड्डी के परिवार के कई सदस्य कांग्रेस में थे. इनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस का सदस्य रहा है. इनके पिता 4 बार में विधायक रहे हैं और मंत्री भी रहे हैं. कुछ समय पहले जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं.
रेड्डी को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. किरण रेड्डी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: क्या खिलेगी धूप या बारिश और कोहरा करेगा परेशान? जानिए कैसा रहेगा देशभर का मौसम का मिजाज