भारत में इस महीने में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, आईआईटी कानपूर ने किया दावा

 
भारत में इस महीने में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, आईआईटी कानपूर ने किया दावा
कोरोना की चौथी लहर : वर्तमान में भारत में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर गिरावट पर है लेकिन चौथी लहर को लहर आशंका बनी हुई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT-K) के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि चौथी लहर 22 जून के आसपास आ सकती है और 24 अक्टूबर तक जारी रह सकती है. हालांकि लहर की गंभीरता को दावे में कहा कहा गया है कि नए वैरिएंट की क्षमता टीकाकरण की स्थिति और बूस्टर खुराक के प्रशासन पर निर्भर करेगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी कानपूर के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि अगर चौथी लहर आती है तो यह कम से कम चार महीने तक चलेगी. सांख्यिकीय भविष्यवाणी 24 फरवरी को प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv पर प्रकाशित की गई है. उनके पेपर के अनुसार चौथी लहर किसी समय 15 से 31 अगस्त के आसपास चरम पर होगी और उसके बाद गिरावट आएगी. शोधकर्ताओं द्वारा की गई भविष्यवाणियां कथित तौर पर पिछले तीन बार के दौरान लगभग सटीक रही हैं केवल कुछ दिनों के डेविएशन के साथ. आईआईटी कानपूर के गणित और सांख्यिकी विभाग के सबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभरा शंकर धर और शलभ द्वारा संचालित टीम ने अपनी भविष्यवाणी के लिए एक सांख्यिकीय मॉडल का इस्तेमाल किया और कहा कि भारत में चौथी लहर कोरोना के प्रकट होने के 936 दिनों बाद आ सकती है. कोविड -19 प्रकोप की तारीख (30 जनवरी, 2020) मानी गई है.

यह भी पढ़ें : आखिर युद्ध के चरम पर यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत से क्यों किया मना ?

Tags

Share this story