Coronavirus Vaccination: 18 साल से अधिक आयुवर्ग को आज से मिलेगी मुफ़्त वैक्सीन, जानें प्रक्रिया

 
Coronavirus Vaccination: 18 साल से अधिक आयुवर्ग को आज से मिलेगी मुफ़्त वैक्सीन, जानें प्रक्रिया

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में टीकाकरण अभियान का अगला चरण 21 जून यानी आज से शुरू होने जा रहा है. इसके अंतर्गत केंद्र सरकार आज से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा रही है. वैक्सीन उत्पादन का कुल 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार खुद ही खरीदेगी और राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. बाकी 25 फीसदी वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल सीधे निर्माताओं से खरीद सकते हैं.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सात जून को ऐलान किया था कि राज्यों को टीका निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की खरीद नहीं करनी होगी. प्राइवेट अस्पताल वाले अपने ग्राहकों से एक डोज पर अब अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे. राज्य सरकारों को इसकी निगरानी करनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

सरकारी अस्पताल में में अगर आप जा रहे हैं तो बता दें कि आपका टीकाकरण नि:शुल्क होगा. वहीं कोविन पोर्ट पर आपको पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं है. क्योंकि सरकार द्वारा आज से ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है. वहीं अगर आप निजी अस्पताल में जा रहे हैं तो आपको कोविन पर पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है.

राज्यों के पास अभी 3 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन

केंद्र सरकार ने कई राज्यों में कोविड वैक्सीन की कमी के बीच रविवार को घोषणा की है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 3.06 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है. इसके अलावा, 24 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक तीन दिन के अंदर उन्हें उपलब्ध करा दी जाएंगी. अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कुल 29.10 करोड़ (29,10,54,050) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: Third Wave- विशेषज्ञों ने कहा, देश में अक्टूबर तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

Tags

Share this story