Ganesh Chaturthi: इस गणेश चतुर्थी पर बना 51 किलो का स्पेशल लड्डू, 25 हजार रुपए आया खर्चा

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर देश भर में इस पूजा को मनाया जा रहा है वहीं पश्चिम बंगाल का जलपाई घोड़े शहर भी गणपति की पूजा से अछूता नहीं है। इस साल गणेश चतुर्थी पर जलपाई गुड़ी में एक खास तरीके से गणेश चतुर्थी मनाई गई जी हां शहर के पांडा पर योग क्लब के सदस्यों ने भगवान गणपति की पूजा के लिए 51 किलो का विशाल लड्डू तैयार करवाया। इसके साथ ही गणेश पूजा में प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ावाया।
तीन दिन में तैयार हुआ लड्डू
आपको बता दें कि गणेश पूजा में प्रसाद के रूप में हमेशा लड्डू चढ़ाया जाता है। इसलिए इस बार क्लब की सदस्यों ने तय किया है कि वह 51 किलो के लड्डुओं से गणेश जी को प्रसाद लगाएंगे। युवा शक्ति क्लब की तरफ से इस वर्ष पहली बार गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है पहले साल में गणेश पूजा का मुख्य आकर्षण उनका विशाल लड्डू बन गया है। आपको बता दे कि लड्डू को करीबन तीन कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है। इसके साथ ही इस लड्डू को 51 किलो का बनाया गया है जिसकी कीमत 25000 रुपए आई है।
51 किलो का लड्डू
बताने इसके बाद पूजा के अंत में जब पूजा खत्म हो गई तो यही लड्डू प्रसाद के भोग में विस्तारित किया गया। क्लब के सदस्यों को उम्मीद है कि 51 किलो के लड्डू दर्शन और प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमर की युवा शक्ति क्लब के सदस्य श्याम शाह ने कहा कि हम गणेश जी को 51 किलो के लड्डू का भोग लगाएंगे। हम लोगों ने कुछ नया करने की कोशिश की है उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा इसमें संदेह है कि इतना बड़ा 51 किलो का लड्डू पूरे बंगाल में नहीं बनता है ।
ये भी पड़े:- New Parliament: आखिर क्यों है नए संसद का तिकोना आकार, जाने इसके पीछे की बड़ी वजह