Turkey: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की रवाना हुईं NDRF की दो टीमें
Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप से मची तबाही का खौफनाक दृश्य देखकर हर कोई हैरान है. वहीं अब भारत ने तुर्की की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सरकार ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के लिए NDRF की दो टीमें रवाना कर दी हैं, जो कि मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम करेगी. साथ ही ये 47 लोगों की ये टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने का प्रयास करेगी.
DG, अतुल करवाल के मुताबिक NDRF की पहली टीम 51 लोगों के साथ तुर्की के लिए रवाना हुई है, इसमें 5 महिला कर्मी शामिल हैं, हमने गाड़ियां भी भेजी हैं. दूसरी टीम में भी 50 लोग हैं. NDRF का एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ भेजे गए हैं. समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक भारत से भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से तुर्की के अदाना पहुंचा चुका है.
प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड भी हुए हैं रवाना
विमान से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम वहां पर गई है. साथ ही टीम में 3 वरिष्ठ अधिकारी भी हैं, जो कि टीम को गाइड करेंगे. इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरण भी साथ है ताकि अगर किसी को तुरंत इलाज की जरूरत हो तो उसे मिल सके.
NDRF, डिप्टी कमांडेंट, दीपक तलवार ने जानकारी देकर बताया है कि इस बचाव अभियान में हमारी टीम में 47 लोग हैं जिनके साथ 3 वरिष्ठ अधिकारी हैं. हमारे साथ पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरण भी है. DIG ऑपरेशन और प्रशिक्षण, मोहसेन शाहेदी ने बताया है कि तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है. इसको देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: तुर्की और सीरिया में भूकंप से 4000 से ज्यादा लोगों की मौत, 15 हजार लोग घायल