New Parliament Building के उद्घाटन में शामिल होंगे गुलाम नबी आजाद, कहा- 35 साल बाद वो दिन आया, सब स्वागत करें
New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। इस मामले में पूर्व कांग्रेसी नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद का साथ नरेंद्र मोदी को मिला है। आजाद ने सभी सांसदों से अपील की कि वे नए संसद भवन के निर्माण का स्वागत करें। उन्होंने कहा, "नई संसद काफी अच्छी है। मेरा कोई विरोध नहीं है। 35 साल पहले जब मैं संसदीय कार्य मंत्री था और पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे, शिवराज पाटिल स्पीकर थे, हम लोगों ने तब नक्शा बनाया था। इसके बाद किसी ने बात ही नहीं की। अब बन गया है तो सभी सांसदों को इसका स्वागत करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका
संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर जारी विवाद से संबंधित जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से ही इनकार कर दिया। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि यह याचिका क्यों दाखिल हुई। ऐसी याचिकाओं को देखना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। कोर्ट ने पूछा कि इस याचिका से किसका हित होगा? इस पर याचिकाकर्ता सटीक जवाब नहीं दे पाए।
किस-किस ने किया विरोध?
नए संसद भवन पर केंद्र सरकार के साथ अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) मिलाकर 25 दल हैं। वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार की विपक्ष की मुहिम से कई दलों ने किनारा कर लिया है। बसपा, जद-एस और तेलुगू देशम ने बृहस्पतिवार को समारोह में शामिल होने का एलान किया। उन्होंने कहा, यह जनहित का मुद्दा है, इसका बहिष्कार करना गलत है। एनडीए में भाजपा समेत 18 दलों के अलावा विपक्षी खेमे के सात दलों ने उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की रजामंदी दी है।
28 महीने में बनकर तैयार हुआ
देश का नया और भव्य संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (संसद भवन) का उद्धाटन 28 मई को करेंगे। नए संसद भवन के सिविल स्ट्रक्चर की सफाई शुरू हो गई है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें- New Parliament Building: PM Modi करेंगे 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन, 28 महीने में बनकर तैयार हुआ