New Parliament Building: PM Modi करेंगे 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन, 28 महीने में बनकर तैयार हुआ

 
New Parliament Building: PM Modi करेंगे 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन, 28 महीने में बनकर तैयार हुआ

New Parliament Building:देश का नया और भव्य संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (संसद भवन) का उद्धाटन 28 मई को करेंगे। नए संसद भवन के सिविल स्ट्रक्चर की सफाई शुरू हो गई है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन 4 मंजिला है। इसमें 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। सांसदों और VIPs के लिए अलग एंट्री है। नया भवन पुराने भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। इस पर भूकंप का असर नहीं होगा। इसका डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/thakkar_sameet/status/1659223651005366272?s=20

नई बिल्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता

नई बिल्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हॉल है। कहा जा रहा है कि इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी। इसके अलावा महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, देश के प्रधानमंत्रियों की बड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

ये भी पढ़े- Modi Cabinet Reshuffle: पीएम मोदी कैबिनेट में फेरबदल, अर्जुन राम मेघवाल होंगे देश के नए कानून मंत्री

Tags

Share this story