Gold Price Latest: सोना हुआ सस्ता, इसलिए आई है सोने के दाम में गिरावट

  
Gold Price Latest: सोना हुआ सस्ता, इसलिए आई है सोने के दाम में गिरावट

Gold Price Latest: सोना खरीदने का लोगों के पास एक सुनहरा अवसर है इस समय क्योंकि सोने का दाम लगातार गिरते जा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाले वाला है जो सोने में पैसा इनवेस्ट करते हैं. दिल्ली में 22 कैरट सोने का दाम आड यानि शुक्रवार को 43, 940 प्रति दस ग्राम रह गया है. वहीं कल भाव 43,950 था. 24 कैरट वाले सोने का भाव 47,940 प्रति दस ग्राम हो गया है. जो कि कल 47,950 था. यानि कि आज सोने के भाव में 10 रुपये की गिरावट देखी गई है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 217 रुपये गिरकर 44,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया. सोना बुधवार को 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने ही तरह चांदी भी 1,217 नीचे खिसक कर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. आपको बता दें कि चांदी एक दिन पहले भाव 67,815 पर बंद हुआ था.

सोने के दाम में इसलिए आई है गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेज होने से बाजार में निवेशकों में जोखिम उठाने का मनोबल सुधरा है और वे निवेश के लिए सुरक्षित माने जाने वाले सोने की जगह दूसरे असेट्स यानी संपत्तियों पर दांव लगाने को प्रेरित हुए हैं. उन्होंने कहा कि निवेशक सोने की ओर से निकल कर दूसरे निवेशों में जोखिम उठाना चाहते हैं. इससे सोने की मांग कम हुई है, जिसके चलते दामों में गिरावट आई है.

ऐसे बढ़ते हैं सोने के दाम

क्रॉस करेंसी हेडविंड्स, कीमती धातु पर भी प्रभाव डाल सकता है. उदाहरण के लिए, डॉलर में तेज उछाल, सोने की कीमतों में गिरावट ला सकता है. संक्षेप में, भारत में आज सोने की कीमतें, कई कारणों से प्रभावित होती है और कोई भी ऐसा कारण नहीं है जिसका बड़ा प्रभाव पड़े. कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि कई सारे कारक इसके लिए उत्‍तरदायी हैं.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालेंः (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के हैं)

24 कैरेट- 4,484
22 कैरेट-  4,332
18 कैरेट- 3,587
14 कैरेट- 2,982

ये भी पढ़ें: Indigo बरेली से मुंबई और बैंगलुरु के लिए विमान सेवा करेगा शुरू, तारीख हुई घोषित

Share this story

Around The Web

अभी अभी