अच्छी खबर! देश के इन 50 शहरों में फर्राटे से दौड़ने लगा 5G नेटवर्क, देखिए आपके इलाके में पहुंचा या नहीं

 
अच्छी खबर! देश के इन 50 शहरों में फर्राटे से दौड़ने लगा 5G नेटवर्क, देखिए आपके इलाके में पहुंचा या नहीं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा लांच किए गए 5जी के नेटवर्क का अब विस्तार किया जा रहा है. वहीं अब 50 शहरों में एयरटेल और जियो के नेटवर्क पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अन्य बड़े शहरों में भी इस नेटवर्क को बढ़ाया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह सुविधा मिल सके. हालांकि दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में इस नेटवर्क को उतार चुकी है.

वहीं 5जी नेटवर्क के विस्तार के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देकर बताया है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडरों ने 1 अक्‍टूबर 2022 से देश में 5G सेवाओं की शुरुआत की और 26 नवंबर 2022 से 50 शहरों में 5G सर्विस शुरू हो गई है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों कंपनियां वर्तमान में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 5G सर्विस प्रदान कर रही हैं.

WhatsApp Group Join Now

इन शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क

देखा जाए तो इस समय Airtel 5G कई सारे शहरों में पहुंच गया है जिसमें दिल्ली, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, नागपुर, मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम, पानीपत, गुवाहाटी और पटना समेत अन्य शहर भी शामिल है. इसके अलावा Jio के 5G नेटवर्क पर ध्यान दें तो इसकी सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नाथद्वारा, पुणे और गाजियाबाद आदि शहरों में पहुंच रही है. इसके अलावा गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में Jio True 5G पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पॉवर बैंक से जलेगा एलईडी बल्ब! मोमबत्ती से ज्यादा देगा रोशनी, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story