ग्राफ गिरा: यूपी में 7,700 से अधिक मिले संक्रमित, 172 लोगों ने गंवाई जान
Coronavirus Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन समाप्त होती जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 7,700 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जबकि 17,000 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,760 तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7,735 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. वहीं अब सक्रिय मामले 1,06,276 रह गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना को हराकर 17,668 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 15,34,176 हो गई है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 172 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,760 हो गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन लगा है जिससे कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं लेकिन अब ब्लैक फंगज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैैं. हालांकि यह संक्रमण उन लोगों को ही अपनी चपेट ले रहा है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है और जो कोरोना को मात देकर ठीक हो रहा है. हालांकि सरकार इससे निपटने का भी इंतजाम कर रही है.
ये भी पढ़ें: यह कंपनी एक फोन पर घर बैठे फ्री में दे रही ऑक्सी मीटर, यहां से लें मोबाइल नंबर