Gujrat Election 2022: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, AAP सभी सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
Gujrat Election 2022: केजरीवाल सरकार ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात से अब 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि केजरीवाल आज यानि सोमवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात गए हैं.
AAP नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारी में लग गई है.
आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि गुजरात के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली मुफ्त हो सकती है, तो यहां क्यों नहीं? फिर उन्होंने कहा कि इसी तरह अस्पतालों की भी हालत यहां 70 साल से नहीं सुधरी है, लेकिन अब चीजें बदलेंगी.
इस दौरान दिल्ली के सीएम ने कहा कि आज कांग्रेस बीजेपी की जेब में है. गुजरात में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं. सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है. साथ ही व्यापारी वर्ग भी डरा हुआ है. उन्होंने कहा कि इन सब चीजों की जिम्मेदार यही दोनों पार्टियां हैं. गुजरात का मॉडल आज खराब हालत में हैं और इसे हम सुधारेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी