Gujrat Fire News: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाडियां ने पाया आग पर काबू

Gujrat Fire News: खेड़ा जिले के गोबलेज गांव में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.आग इतनी भयानक है कि चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया है. फिलहाल आग को बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल 8 फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान पुलिस ने आस-पास के इलाकों को खाली करवाया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि गुजरात के खेड़ा जिले के गोबलेज गांव में एक प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लग गई. उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाडिय़ां मौके पर भेजी गई थी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग का धुआं इतना भयंकर था कि उसे 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था.
ये भी पढ़ें- नई संसद में दिखाया गया सेंगोल का इतिहास और महत्व, इस वजह से किया गया स्थापित, देखें VIDEO